नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरम है। चुनाव से पहले चिट्ठी वार चल रहा है। इसका सिलसिला तब शुरू हुआ जब पहले केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को छिट्ठी लिखी थी। अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने सीएम आतिशी को पत्र लिखा है। इससे पहले आतिशी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा था।
शिवराज ने कहा- मैं दुखी मन से लिख रहा…
शिवराज सिंह ने अपने पत्र में लिखा, मैं आपको यह पत्र बहुत दुख के साथ लिख रहा हूं। आपने कभी भी दिल्ली के किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए हैं।
केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है। आपकी सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है। आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं।
किसान कल्याण योजनाओं को रोक रही दिल्ली सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री ने आगे लिखा कि केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली सरकार द्वारा लागू न किए जाने के कारण किसान इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं।
लिखा कि पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन चिंता की बात यह है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है।