नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद इस बात की चर्चा है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है।
ओम बिरला की बेटी की शादी में शरीक होने दिल्ली पहुंचे फडणवीस
सोमवार की शाम को अचानक से दिल्ली पहुंचे फडणवीस के इस दौरे को उनकी ताजपोशी से जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने अब खुद अपने दिल्ली दौरे की वजह बताई है। दरअसल, देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में किसी राजनीतिक बैठक के लिए नहीं बल्कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे।
फडणवीस ने खुद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह दिल्ली में शादी में शामिल होने ही आए थे और उनके दिल्ली दौरे का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
पहले चर्चा थी कि फडणवीस दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि अब खुद उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने की कोई योजना नहीं है।
महाराष्ट्र में अब सीएम पद को लेकर सस्पेंस
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति ने 288 में से 234 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसमें से भाजपा ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की।
अन्य सहयोगी चार सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रहे। इतने प्रचंड बहुमत के बाद अब महायुति गठबंधन में सीएम पद को लेकर माथापच्ची हो रही है।
दरअसल एकनाथ शिंदे की पार्टी ने शिंदे को ही फिर से सीएम बनाने की मांग की है। शिवसेना की मांग है कि बिहार की तरह ही महाराष्ट्र में भाजपा एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए।
जिस तरह से बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भाजपा ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया हुआ है, उसी तरह से महाराष्ट्र में भी हो। हालांकि पिछली बार भी सीएम पद छोड़ने वाली भाजपा इस बार सीएम की कुर्सी छोड़ने के मूड में नहीं लग रही है।
देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम पद के लिए लगभग देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति बन गई है और एक सीएम के साथ ही दो डिप्टी सीएम होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP भी देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के पक्ष में है। आज भाजपा की विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें नेता का चुनाव किया जाएगा। आज ही सीएम पद को लेकर फैसला होने की उम्मीद है।