मुंबई। शेखर कपूर सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी कावेरी कपूर ने फिल्म ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। डेब्यू मूवी में कावेरी के काम को सराहा जा रहा है। शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति की लाडली बेटी ने पहली फिल्म से ही लाइमलाइट चुरा ली है।
फिल्मी दुनिया के अलावा उनका परिवार पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहता है। अब कावेरी ने अपने माता-पिता के तलाक पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उस समय उन्हें कैसा महसूस हुआ था। कावेरी ने बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया, तो उनके माता-पिता काफी खुश थे।
एक्ट्रेस का कहना है कि उनके पेरेंट्स चाहते थे कि एक बार वह एक्टिंग को आजमाकर जरूर देखें। सुचित्रा अपनी बेटी की पहली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थी, क्योंकि उन्होंने लंबे समय से कावेरी को फिल्म करने के लिए प्रोत्साहित किया था।
माता-पिता के तलाक का क्या असर पड़ा?
इस सवाल कि शेखर और सुचित्रा के डिवोर्स का उनके ऊपर क्या असर पड़ा, उन्होंने कहा, दोनों के अलगाव ने मुझे उतना प्रभावित नहीं किया जितना रिश्ते ने किया। जब उनका डिवोर्स हुआ, तो मैं खुश थी लेकिन, यह बात सच है कि इससे काफी नुकसान हुआ है।
एक्ट्रेस ने कहा खासकर यह इतना सार्वजनिक था और इस वजह से आप उन चीजों का सामना करते हैं, जिससे एक बच्चे को बिल्कुल भी निपटना नहीं आता है। इसके कारण मैं एक एडल्ट के तौर पर मेंटल स्ट्रेस से जूझ रही हूं।
फिल्म में कावेरी ने एक गाना भी गाया है
कावेरी का नाम उन सितारों की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है, जिन्होंने डेब्यू फिल्म में अपनी आवाज का जादू भी दिखाया है। बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी में कावेरी ने एक गाना भी गाया है, जिसे उन्होंने खुद बनाया है। इस बारे में उनका कहना है कि ‘मुझे इस बात की काफी खुशी हुई कि मैंने अपनी फर्स्ट मूवी में ही गाना भी गाया, जिसे मैंने खुद बनाया है।’
कावेरी कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट
डेब्यू फिल्म के बाद अब कावेरी के पास एक अन्य प्रोजेक्ट भी है। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की। बता दें कि वह शेखर कपूर की फिल्म मासूम के सीक्वल में नजर आएंगी। इसके अलावा, उनकी पाइपलाइन में कुछ अन्य फिल्में भी हैं, जिनके बारे में उन्होंने फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी।