नई दिल्ली। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची स्टेडियम में खेला जाना है। 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है।
पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर पहला खिताब जीता था, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। अब दोनों टीमों की नजरें जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर है।
कैसा है कराची का मौसम?
पाकिस्तान के कराची का मौसम मैच खेलने के लिए सही है। मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं हैं। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस दौरान तापमान वेदर डॉट कॉम के हिसाब से 29 डिग्री रहने की उम्मीदें हैं। मैच के दौरान रात में तापमान गिरकर 24 डिग्री तक पहुंच सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर
- क्रिस गेल- 791 रन
- महेला जयावर्धन- 742 रन
- शिखर धवन- 701 रन
- कुमार संगकारा- 683 रन
- सौरव गांगुली- 665 रन
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इतिहास में 3 बार भिड़त हो चुकी है, जिसमें पाकिस्तान ने एक बार भी जीत हासिल नहीं की। साल 2000, 2006 और 2009 में इन दोनों के बीच मुकाबले हुए है। अब दोनों ही टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चौथी बार आमना-सामना करेगी।
29 साल बाद ICC इवेंट होस्ट कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान को 29 साल बाद पहली बार आईसीसी इवेंट को होस्ट करने का मौका मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जबकि सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम को अपने मैच दुबई में खेलने की परमिशन मिली है।