मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान को गुरुवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक और धमकी दी है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिली है। जानकारी के मुताबिक नई धमकी एक गाने को लेकर दी गई है। इस गाने में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का नाम शामिल है।
धमकी देने वाले ने कहा कि एक महीने के भीतर गीतकार को घातक परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उसकी हालत ऐसी हो जाएगी कि वह दोबारा गाने नहीं लिख सकेगा। सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें।
मुंबई पुलिस के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा संदेश कल रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिला। वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में सलमान खान को जान से मारने की धमकियां कई बार मिली हैं। बीते दिनों भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम फोन करके सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उस धमकी में सलमान खान को हिरण शिकार के मामले में मंदिर जाकर माफी मांगने और पांच करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी।
क्यों दी जा रहीं सलमान खान को धमकियां
गौरतलब है कि सलमान खान ने साल 1998 में राजस्थान में हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग की थी। आरोप है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान खान एक रात शूटिंग खत्म होने के बाद जोधपुर में एक काले हिरण का शिकार किया था।
काले हिरण को बिश्नोई समाज में बेहद पूजनीय माना जाता है। यही वजह है कि जैसे ही काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान का नाम सामने आया तो बिश्नोई समाज ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई।