नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से कई तीखे सवाल किए।
अदालत ने कहा कि अगर नीट परीक्षा में 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई है तो उससे निपटा जाना चाहिए। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया और इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है।
नीट पीजी परीक्षा के लिए आज जारी होगा एडमिट कार्ड
दूसरी ओर, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) आज18 जून को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट पीजी) 2024 के एडमिट कार्ड जारी करेगा। प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (natboard.edu.in.) पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी है और परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट है। इस परीक्षा को 3 खंडों में विभाजित किया जाएगा।
प्रत्येक खंड के लिए अनुभागीय समय होगा और परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। नीट पीजी की परीक्षा कुल 800 अंकों का है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।