चेन्नई। जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश टीम ने घुटने टेक दिए। पहली पारी में बांग्लादेश टीम 149 रन पर सिमट गई। ऐसे में भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 227 रन आगे है।
जसप्रीत बुमराह ने 11 ओवर गेंदबाजी की और 4.5 की इकॉनमी से 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। बांग्लादेश की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन पर सिमट गई। जवाब में पहली पारी में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। 2 के स्कोर पर टीम का पहला झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने शादमान इस्लाम को बोल्ड किया।
22 के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। आकाश दीप ने जाकिर हसन को अपना शिकार बनाया। जाकिर हसन ने 3 रन बनाए। अगली ही गेंद पर आकाश दीप ने मोमिनुल हक को बोल्ड किया।
हक का खाता तक नहीं खुला। आकाश ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लिए। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 30 गेंदों पर 20 रन बनाए। सिराज ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
मुश्फिकुर रहीम ने 14 गेंदों का सामना किया और 8 रन की पारी खेली। बुमराह ने उनका विकेट चटकाया। विकेटकीपर लिटन दास ने 42 गेंदों पर 22 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने उनका विकेट झटका। जडेजा ने शाकिब को भी अपना जाल में फंसाया। उन्होंने 64 गेंदें खेलीं और 32 रन बनाए।
27 रन बनाकर नाबाद रहे मिराज
हसन महमूद ने 22 गेंदों पर 9 रन बनाए। बुमराह ने उन्हें कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बुमराह ने तस्कीन अहमद को बोल्ड किया। तस्कीन ने 21 गेंदों पर 11 रन बनाए।
इसके बाद सिराज ने नाहिद राणा को बोल्ड किया। नाहिद ने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज 52 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।