नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से सातवें और अंतिम चरण के वोटिंग हो रही है। आज शाम 7 बजे के बाद से एग्जिट पोल के परिणाम आना शुरू हो जाएंगे। वहीं इंडी गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडी गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा।
दूसरी ओर एग्जिट पोल पर कांग्रेस ने यू-टर्न ले लिया है। दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेस ने फैसला किया था कि वह लोकसभा चुनाव के एक जून को विभिन्न समाचार चैनलों पर होने वाले एक्जिट पोल की चर्चाओं में शामिल नहीं होगी लेकिन आज इंडी गठबंधन की मीटिंग के दौरान ही कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने साफ कर दिया कि कांग्रेस एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेगी।
पवन खेड़ा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एग्जिट पोल्स से संबंधित भाजपा व उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है।
एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबन्धन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को कांग्रेस कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि वह टीआरपी के खेल की लड़ाई और अटकलबाजी में शामिल नहीं होना चाहती है।