मुंबई। अगले साल ब्याज दरों में कम कटौती के US फेड के अनुमान और लगातार चौथे दिन बिकवाली हावी रहने की वजह से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को खुलते ही धड़ाम हो गया। सेंसक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में ही भारी गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,162.12 अंक की गिरावट के साथ 79,020.08 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 328.55 अंक फिसलकर 23,870.30 अंक पर आ गया।
BSE का मार्केट कैप 5.94 लाख करोड़ रुपये कम हुआ
बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के कारण निवेशकों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। बाजार में बिकवाली के माहौल के बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.94 लाख करोड़ रुपये घटकर 446.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
बता दें कि बीते दिन सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 137.15 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ था। बीते चार दिनों से जारी गिरावट की वजह से निवेशकों को 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।
अमेरिका में लिए फैसले का असर
दरअसल, अमेरिका में फेड की ओर से ब्याज दरों में कम कटौती के अनुमान की वजह से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। US फेड ने अगले साल ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती का अनुमान जताया है।
US फेड के ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में साल की सबसे बड़ी गिरावट आई। एसएंडपी 500 2.9 फीसदी तक गिर गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,123 अंक यानी 2.6 फीसदी तक लुढ़क गया।
वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ। इसी का असर अब भारतीय बाजारों पर भी देखा जा रहा है।