कानपुर। कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी। कानपुर टेस्ट जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया।
इस टेस्ट सीरीज को जीतने के बाद टीम इंडिया ने अपने नाम एक महारिकॉर्ड दर्ज कराया। रोहित ब्रिगेड ने वह कारनामा कर दिखाया जो आजतक दुनिया की कोई भी टीम नहीं कर पाई।
दरअसल, भारतीय टीम ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपने घर में एक बार भी हार नहीं झेली। बांग्लादेश के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारत ने यह रिकॉर्ड बरकरार रखा।
बता दें कि 12 साल से टीम इंडिया अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। भारत ने घर में पिछले 51 टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 मैच गंवाए हैं। वहीं, टीम इंडिया ने साल 2012 से लेकर अभी तक अपने घर में 40 टेस्ट मैच जीते। इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज को मिलाकर बात करें तो 2013 से घरेलू मैदान पर भारत ने कुल 53 टेस्ट मैच खेलते हुए 42 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 4 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
2013 से घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में भारत
मैच – 53
जीता – 42
हारे – 4
ड्रा – 7
अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा 18 बार टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम टॉप पर हैं। भारतीय टेस्ट टीम के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिन्होंने अपने घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।
भारत ने टेस्ट सीरीज में किया सूपड़ा साफ
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 280 रन से अपने नाम किया था। दूसरा टेस्ट जो कानपुर में खेला गया, उसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी।