नई दिल्ली। अपनी फिल्म गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने के बाद सनी देओल दो साल बाद फिर वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की पैन इंडिया एक्शन फिल्म जाट को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है।
कई जगह थिएटर्स में दिखा दर्शकों की भीड़
जाट के पूरे भारत में लगभग 5600 शो हैं। सनी देओल स्टारर इस फिल्म ने सुबह और दोपहर के शो में 12.49% की ऑक्यूपेंसी देखी। 18 अप्रैल तक कोई अन्य बॉलीवुड फिल्म रिलीज होने वाली नहीं है, इसलिए ऐसा लगता है कि सनी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
जाट की प्री-सेल्स उतनी प्रभावशाली नहीं रही, क्योंकि इसने केवल 2.37 करोड़ रुपये ही कमाए। हालांकि, फिल्म के टियर टू और टियर थ्री शहरों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
पहले दिन कितना कलेक्शन?
सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म के आ गए हैं। 10 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ ने ओपनिंग डे पर करीब 10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
यह उम्मीद के मुताबिक बेहद कम है। इसके बावजूद भी यह सनी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि सनी की पिछली रिलीज यानी ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ रुपए कमाए थे।
सनी देओल की इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
जाट की ओपनिंग सनी देओल की अन्य फिल्मों से काफी बेहतर है। इस फिल्म ने साल 2022 में रिलीज हुई चुप (3.06 करोड़), सिंह साब दी ग्रेट (6 करोड़), यमला पगला दीवाना 2 (7.05 करोड़), घायल वन्स अगेन (7.20 करोड़) और यमला पगला दीवाना (7.95 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।
हालांकि गदर 2 अभी भी 41 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अभिनेता के करियर की सबसे बड़ी ओपनर है। फिल्म ने कुल 686 करोड़ रुपये कमाए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल आने वाले समय में लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और रामायण पार्ट 1 में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो भगवान हनुमान की भूमिका निभा सकते हैं।