बहावलपुर: पाकिस्तान के बहावलपुर में एक बार फिर आतंकियों की तरफ से जहर उगला गया है। इस बार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर ने कहा है कि जिहाद ही जिंदगी है और अल्लाह ने कहा है कि ये कौन जिहाद करेगी।
जिहाद से इज्जत मिलेगी- आतंकी
आतंकी मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर ने कहा है कि जिहाद से इज्जत मिलेगी। बता दें कि आतंकी मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का कमांडर है और उसका ऑडियो सामने आया है। असगर ने पाकिस्तान के बहावलपुर में एक जलसे में कहा, “जिहाद में जिंदगी है। जिहाद से इज्जत मिलेगी। अल्लाह ने कहा है ये कौम जिहाद करेगी।”
बता दें कि मसूद अज़हर का भाई अब्दुल रऊफ, Flight IC814 हाईजैकिंग केस का मास्टरमाइंड है। पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन समेत तमाम आतंकी संगठन एकजुट होकर फिर से जिहाद की तैयारी कर रहे हैं।
क्या है ऐसे जिहादी भाषणों का मतलब?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस तरह के जिहादी भाषण और जलसों के जरिए आतंकियों की रिक्रूटमेंट की जा रही है। महिला ब्रिगेड के लिए मसूद अजहर की बहन सईदा अजहर महिलाओं का ब्रेनवॉश और रिक्रूटमेंट कर रही है।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर
एक तरफ आतंकी जिहादी बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। आज ही जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 आतंकी मारे गए हैं। दरअसल कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था, जिसके बाद आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से आतंकी और उनके आका डरे हुए हैं और भारत के खिलाफ छिपकर साजिश रच रहे हैं। हालांकि सुरक्षाबलों की ओर से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

