नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी कामकाजी दिन है। राज्यसभा में वक्फ विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट पेश की गई। लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत के बाज जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हुई।
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
राज्यसभा में सभापति धनखड़ की अनुमति के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट भी पेश की गई। रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।
हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही संक्षिप्त अवधि के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में सदस्यों के हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
क्या कहा JPC के अध्यक्ष ने
JPC के अध्यक्ष व भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, ‘आज JPC और वक्फ की रिपोर्ट को लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यसूची पर रखा है, जिसे आज हम प्रस्तुत करने जा रहे हैं।
छह महीने पहले जब सरकार इस बिल पर संशोधन लेकर आई थी, तब केंद्रीय मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आग्रह किया था कि इस बिल पर विस्तार से चर्चा की जाए, क्योंकि यह देश का ज्वलंत मुद्दा है। आज JPC ने पूरे छह महीने में कई बैठकों और सभी राज्यों के दौरे के बाद रिपोर्ट तैयार की है।
नया आयकर बिल संसद में आज होगा पेश
लोकसभा में 13 फरवरी को पेश हो रहे नए आयकर विधेयक, 2025 को 1961 के पुराने कानून की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है। नए कानून का लक्ष्य पुराने कानून की जटिलताओं को समाप्त कर इसे आम करदाताओं की समझ में आने लायक बनाना और मुकदमेबाजी के बोझ को कम करना है।