मुंबई। अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ छठे दिन अपने नुकसान की भरपाई कर ली। मंगलवार को छठे दिन फिल्म ने 27.85 करोड़ के करीब कमाई की है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं जो कम और ज्यादा भी हो सकते हैं।
मंगलवार को भी इस फिल्म ने तेलुगू से अच्छी हिन्दी में कमाई की। फिल्म ने जहां तेलुगू में केवल 11.2 करोड़ की कमाई मंगलवार को की वहीं हिन्दी में 14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने देश भर में 371 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है और 6 दिनों में इसने हिन्दी भाषा में अब तक 142 करोड़ का कलेक्शन किया है।
पांच भाषाओं में रिलीज हुई नाग अश्विन की डायरेक्टेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है। जिस तरह से इसे पोस्टपोन पर पोस्टपोन किया गया था। लगा था कि बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी लेकिन दिनों-दिन इसकी हालत खराब होती जा रही है।
पहले दिन यानी 27 जून को इसने देशभर में 95.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। मगर दूसरे दिन इसमें 37.78 पर्सेंट कि गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, पांचवे दिन इसमें 61 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली थी।
छठे दिन फिल्म ने की नुकसान की भरपाई
अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म में कई कलाकारों ने कैमियो किया है। रामगोपाल वर्मा और एसएस राजामौली भी चंद-चंद सेकेंडे के लिए स्क्रीन पर नजर आए हैं। अब इस फिल्म को लेकर अभी 6 दिन का आंकड़ा देखा जाए तो उसमें काफी उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। छठे दिन इसने देशभर में 27.85 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सोमवार को इसने 33.15 करोड़ कमाए थे, मतलब कमाई 18.45 प्रतिशत गिर गई। देसी बॉक्स ऑफिस पर भले ये 500 करोड़ क्लब में नहीं पहुंच पाई हो, लेकिन वर्ल्डवाइड इसने अपनी लागत वसूल ली है। फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा 6 दिन में ही पार कर लिया है।
हिंदी से ज्यादा तेलुगू में हुई कमाई
Sacnik के मुताबिक, छठे दिन Kalki 2898 AD ने तेलुगू में 11.2 करोड़ का कलेक्शन किया है। हिंदी में 14 करोड़, तमिल में 1.2 करोड़, कन्नड़ में 0.25 करोड़ और मलयालम में 1.2 करोड़ की कमाई की है।
अब तक देशभर में कुछ 371 करोड़ का कलेक्शन किया है। सबसे ज्यादा तेलुगू में कमाई हुई है, जो 193 करोड़ है और फिर हिंदी में जो 142 करोड़ है। हालांकि इन आंकड़ों में एक चीज ये अच्छी है कि जो गिरावट का पर्सेंट है, उसमें कमी आई है।
पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन 37.78 पर्सेंट गिरावट देखी गई थी। मगर तीसरे और चौथे दिन यानी शनिवार और रविवार को इसने अच्छा परफॉर्म किया और कमाई में 11 से 34 पर्सेंट की बढ़ोत्तरी हुई थी। सोमवार को ज्यादा गिराटव देखने को मिली लेकिन मंगलवार को मामला थोड़ा कंट्रोल में आ गया।
दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें छठे दिन के आंकड़े अभी आने बाकी हैं। इस फिल्म ने दुनिया भर में 5 दिनों में 570.00 करोड़ की कमाई की और उम्मीद है कि छठे दिन ये आंकड़े करीब 620 करोड़ के करीब ये उससे भी ज्यादा हैं। हालांकि अभी इसे अपने 1000 क्लब के लिए काफी मेहनत करनी होगी।
उम्मीद है कि इस बार का वीकेंड धमाकेदार होगा। क्योंकि इस बार 5 को कोई ऐसी बड़ी फिल्म स्क्रीन पर नहीं आ रही है, जिस कारण ज्यादा लोग इसे देखने के लिए पहुंचेंगे।
अजय देवगन की मूवी ‘औरों में कहां दम था’ और ‘उलझ’ को भी शायद इसी कारण पोस्टपोन कर दिया गया है कि वह इसके आगे टिक नहीं पाएगी। राघव जुयाल और लक्ष्य स्टारर KILL आएगी मगर उससे इसे कोई खास खतरा नहीं लगता।