नई दिल्ली। बॉलीवुड क्वीन व भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का उनके फैंस को लंबे समय से इंतजार है। सितंबर में रिलीज से कुछ दिनों पहले ही यह खबर सामने आई कि फिल्हाल ‘इमरजेंसी’ को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। वहीं, अब इसकी रिलीज का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।
‘इमरजेंसी’ फिल्म को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने कोर्ट को बताया कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट्स को लेकर सहमति दी है।
इससे पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ पंजाब में प्रदर्शित नहीं होने देने की घोषणा की है। साथ ही, लोकसभा स्पीकर से मांग की है कि सिख व किसान विरोधी बयानबाजी के लिए कंगना की लोकसभा सदस्यता समाप्त की जाए।
SGPC कार्यकारिणी की शनिवार को बैठक के बाद प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि कंगना की फिल्म थियेटरों में प्रदर्शित नहीं होने दी जाएगी, विरोध में प्रदर्शन किए जाएंगे।
पंजाब से संबंधित 95 दृश्यों पर लगाए गए कट
सेंसर बोर्ड को फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए जबकि केंद्र सरकार की शह पर फिल्म ‘इमरजेंसी’, जिसमें जरनैल सिंह भिंडरांवाला को आतंकी करार दिया गया है, को मामूली कट के साथ रिलीज करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत आतंकवाद के दौर में पंजाब सरकार के कृत्यों का पर्दाफाश करने वाली फिल्म ‘पंजाब 95’ के 120 से अधिक दृश्यों पर कट लगाए गए हैं।