Kannauj Suicide: विवाद के बाद दंपती ने जहर निगलकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

3 Min Read
Kannauj Suicide: विवाद के बाद दंपती ने जहर निगलकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

पारिवारिक कलह के चलते पत्नी ने जहर खा लिया। परिजन उसे कानपुर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि पति ने भी जहर खा लिया। दोनों ने कानपुर जाते समय रास्ते में एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। परिवार वाले घटना का कारण नहीं बता पा रहे हैं, जबकि मोहल्ले में चर्चा है कि दोनों के बीच विवाद हुआ था।

नगर के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी जनसेवा केंद्र संचालक अरविंद कुमार गौतम (32) का शनिवार की शाम को पत्नी शिवानी (29) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद शिवानी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पति अरविंद व ससुर सुरेशचंद्र गौतम उसे लेकर डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे, जहां शिवानी की हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। परिजन जब एंबुलेंस से उसे ले जा रहे थे, उसी समय अरविंद नीचे उतर गया और अपने पिता से बोला कि पापा आप शिवानी को लेकर चलो, मैं पीछे से रुपये और जरूरी सामान लेकर आ रहा हूं।

वहां से अरविंद घर गया और उसने भी उसी पैकेट से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे शिवानी ने खाया था। थोड़ी ही देर में उसकी भी हालत बिगड़ गई और उसे भी पड़ोसियों व परिजनों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे भी कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय दोनों की रास्ते में माैत हो गई। घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी पाकर कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। परिवार के लोग इसकी वजह नहीं बता पा रहे हैं। वहीं, मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता था। कोतवाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं, परिजनों का कहना है कि महिला के पेट में दर्द हुआ था। उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इसी के बाद उसके पति ने भी जान दे दी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version