Kanpur: चौक सराफा से 15 लाख का सोना लेकर एक और कारीगर भागा

1 Min Read
Kanpur: चौक सराफा से 15 लाख का सोना लेकर एक और कारीगर भागा

कानपुर से एक और कारीगर सोना लेकर भाग गया। चौक सराफा स्थित सराफा कारखाने का कारीगर करीब 150 ग्राम सोना लेकर चला गया है। पीड़ित ने शनिवार की शाम को कोतवाली में तहरीर दी है। कारीगर मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। सोने की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। सात जुलाई को नयागंज के सराफा कारोबारी के यहां से कारीगर 250 ग्राम सोना लेकर भाग गया था। पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

मूलरूप से पश्चिम बंगाल के शुभांकर सामंता का चौक सराफा के धोबी मोहाल गर्ग मार्केट में सराफा कारखाना है। उनके मुताबिक कारखाने में पांच कारीगर काम करते हैं। वह 29 मई को पश्चिम बंगाल स्थित घर गए थे। नौ जुलाई को मेदनीपुर के श्रीरामपुर गांव का कारीगर सुजीत सामंता 150 ग्राम सोने की चेन व लॉकेट की कतरन लेकर भाग गया।

11 जुलाई को वह जब वापस आए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। शुभांकर सामंता की सूचना पर ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा, महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल और अन्य पदाधिकारी मौके पर आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपी की तलाश कराई जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version