Lucknow News – प्राचीन हनुमान मंदिर में नशेड़ी द्वारा कब्ज़ा करने, गन्दगी फैलाने तथा पूजन में विघ्न पंहुचाने का आरोप, FIR हुई दर्ज

2 Min Read

अयोध्या रोड, कुकरैल पुल, लखनऊ के पास में स्थित श्री हनुमान जी के वर्षों पुराने मंदिर पर एक नशेड़ी द्वारा कब्जा करने, मंदिर परिसर में गन्दगी करने तथा पूजा पाठ में विघ्न लगाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित शिव गोविन्द मिश्र द्वारा बताया गया कि वह विगत 20 वर्षों से मंदिर में रह कर ही मंदिर का पूजन कार्य करते आ रहे हैं उन्होंने मंदिर के पीछे रहने वाले विशाल यादव पर आरोप लगाया कि वह विगत 2 वर्षों से लगातार उनको प्रताड़ित करता चला आ रहा है, मंदिर परिसर में नशा कर के आता है और उनके साथ अभद्र भाषा का उपयोग करता है।मंदिर में लगे हुए नल पर झूठे बर्तनों को लाकर धोता है, अपनी गाडी के गंदे टायरों को भी उसी नल पर धोता है और मना करने पर मारपीट व गाली गलोज करता है।
बात यहीं पर ख़त्म नहीं होती बल्कि वह पूजा के समय अपने चार पहिया वाहन में लगे हुए स्पीकर पर तेज गाने बजा कर पूजा पाठ में व्यवधान डालता है और पान मसाला खाकर वहीँ पर थूक देता है जिससे गन्दगी फैलती है तथा मना करने पर उग्र रवैया अपना लेता है। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version