कानपुर। आइआइटी छात्रा से एसीपी द्वारा यौन शोषण के मामले में सोमवार को दोनों के बीच हुए वाट्सएप चैट प्रचलित हो रहे हैं। इनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच बहुत कुछ चल रहा था।
एक चैट में छात्रा ने लिखा, मैं तुम्हारे साथ हमेशा रहूंगी, अगर तुम चाहते हो कि मैं रहूं। परेशान मत हो मोहसिन।
इस पर मोहसिन ने जवाब दिया, तुम्हारे बिना जीवन का कोई मतलब या अर्थ नहीं है। लगता है हर जगह मेरी खुशी की वजह तुम हो। तुम ऐसा कैसे सोच सकती हो, मैंने अपनी जिंदगी में अब तक का सबसे कीमती खजाना पाया है वो तुम हो।
तुम मुझे छोड़ सकती हो, लेकिन मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा। मैंने हमेशा तुम्हें प्यार किया है और अपने जीवन की आखिरी सांस तक हमेशा प्यार करता रहूंगा। मेरा वास्तव में यही मतलब है, मेरी प्रिय मार्गदर्शक।
एक अन्य चैट की बातचीत में अश्लीलता भी शामिल है, जिससे लगता है कि दोनों के बीच काफी प्रगाढ़ संबंध थे। इस संबंध में छात्रा के मुताबिक उसने पुलिस को वाट्सएप चैट के करीब 500 पन्ने सौंपे हैं।
एसआइटी ने रोकी जांच, छात्रा ने उठाए सवाल
यौन शोषण पीड़ित छात्रा का भरोसा पुलिस से हटता जा रहा है। हाई कोर्ट के स्टेट के बाद जहां एसआइटी ने जांच रोक दी है, वहीं छात्रा ने विभागीय जांच रुकने और अब तक निलंबन न होने पर सवाल खड़े किए हैं।
आरोप है कि पुलिस अपने अफसर को बचा रही है। वह विचार कर रही हैं कि हाई कोर्ट में अपना वकील भी खड़ा कर सकें।
छात्रा का यह भी आरोप है कि यह सब देरी इसलिए की जा रही है, ताकि एसीपी मोहसिन उन्हें दिमागी तौर पर थका दें, ताकि वह समझौता कर ले। इससे उनका नुकसान नहीं होगा।