लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव में मतदान के लिए 19 अगस्त की तारीख घोषित कर दी गई है। पूर्व घोषित 11 अगस्त की तारीख पर पुलिस फोर्स व कॉलेज की व्यवस्था न हो पाने के कारण तारीख में बदलाव किया गया है। अब 19 अगस्त को 7765 मतदाता डीएवी कॉलेज में मतदान कर 74 प्रत्याशियों में से 20 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनेंगे।
एल्डर्स कमेटी चेयरमैन को अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार पांडे की ओर से पत्र भेजकर कहा गया कि आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 11 अगस्त को मतदान के लिए फोर्स उपलब्ध नहीं कराई जा सकती इसलिए 19 अगस्त की तारीख तय कर लें। वहीं डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति की सचिव कुमकुम स्वरूप की ओर से भी पत्र जारी कर 11 अगस्त को कॉलेज में कई शिक्षणेत्तर कार्य होने की बात कहते हुए 19 अगस्त को मतदान के लिए कॉलेज दिए जाने की बात कही गई। दोनों पत्रों पर विचार-विमर्श किया गया और फिर मतदान के लिए 19 अगस्त की तारीख तय कर दी गई। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि 19 को डीएवी डिग्री कॉलेज में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।