मुंबई। कपिल शर्मा का जादू ओटीटी पर कतई नहीं चल पाया है। नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ को पहले एपिसोड के प्रसारण के पांच हफ्तों में ही बंद करने का फैसला किया गया है। शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग हो चुकी हैं।
जानकारी के मुताबिक इन पांच एपिसोड में ही नेटफ्लिक्स ने कपिल शर्मा पर करीब 25 करोड़ रुपये बहा दिए हैं। कपिल शर्मा इन दिनों कलर्स टीवी के एक अंत्याक्षरी कार्यक्रम का मेजबान बनने की कोशिश में भी हैं, लेकिन उनकी घटती ब्रांड वैल्यू को देखते हुए इस कार्यक्रम के लिए प्रायोजक मिलने की बड़ी चुनौती सामने आ रही है।
ओटीटी के सूत्रों के मुताबिक इसका आखिरी एपिसोड शूट हो चुका है और उसके बाद ही शो के सेट को हटाना शुरू कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि इस शो के लिए कपिल शर्मा को करीब पांच करोड़ रुपये प्रति शो के हिसाब से भुगतान किया गया है।
जबकि शो में जिस अभिनेता सुनील ग्रोवर की सबसे ज्यादा तारीफ हुई, उन्हें सिर्फ 25 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं। सिर्फ सोफे पर बैठकर हंसने के लिए अर्चना पूरण सिंह को 10 लाख रुपये प्रति एपिसोड दिए जाने के खुलासे ने नेटफ्लिक्स में हंगामा कर दिया है।
नेटफ्लिक्स ने कहा था कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ऐसी पहली भारतीय वेब सीरीज बन गई है जिसने उसकी ग्लोबल लिस्ट के अंग्रेजी से इतर कार्यक्रमों की टॉप 10 सूची में चार हफ्तों से लगातार जगह बनाई हुई है।
दावा किया गया कि शो के समर्पित प्रशंसकों ने इसे खूब प्यार दिया है। जबकि, सच यही था कि शो के पहले तीन एपिसोड को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया।