नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दो साल से शोर मचा रहे कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया। इसको लेकर मुझे, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। 500 जगहों पर रेड की गई।
कहते हैं 100 करोड़ की रिश्वत ली। अब थोड़ी देर पहले कहते हैं 1100 करोड़ का घोटाला किया, लेकिन इसको लेकर एक चवन्नी नहीं मिली। इस पैसे का हमने कुछ तो किया होगा।
उन्होंने कहा कि कल पीएम से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि शराब घोटाला में अभी तक कोई सबूत क्यों नहीं मिला है? इस पर पीएम मोदी का चौंकानेवाला बयान आया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अनुभवी चोर है। पूरे देश के सामने पीएम ने कबूल किया कि घोटाले में उनके पास कोई सबूत नहीं है।
आपके अधिकारी निकम्मे हैं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा- आपकी सीबीआई निकम्मी हैं, आपके अधकारी निकम्मे हैं। ईडी अधिकारी भी निकम्मे हैं। वो तो एक बहाना है गिरफ्तारी को जायज ठहराने के लिए कि केजरीवाल अनुभवी चोर है। उनके पास कोई सबूत नहीं है, कोई रिकवरी नहीं है। अगर आपने कबूल कर लिया है तो फिर छोड़ दीजिए हम सभी को।