नई दिल्ली। सनातन शास्त्रों में पंचक का बहुत महत्व है। पंचक के दौरान शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, क्योंकि पंचक को अशुभ दिनों में गिना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि पंचक में शुभ और मांगलिक कार्यों को करने से जातक को शुभ परिणाम प्राप्त नहीं होता है। ऐसे में आइए जानते हैं अगस्त 2024 में कब से पंचक लग रहे हैं?
अगस्त में इस दिन से लग रहे हैं पंचक
पंचांग के अनुसार, अगस्त में पंचक का आरंभ 19 अगस्त, सोमवार को शाम को 07 बजकर 01 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इसका समापन 23 अगस्त, शुक्रवार को रात्रि 07 बजकर 58 मिनट पर होगा।
पंचक में न करें ये कार्य
पंचक के दौरान किसी भी तरह के कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। जैसे- सगाई, विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, गृह निर्माण। इसके अलावा पंचक में घर की छत भी नहीं ढलवानी चाहिए। मान्यता है कि पंचक में किए गए कार्यों का शुभ परिणाम जातक को प्राप्त नहीं होता है और शुभ कार्य में बाधा आ सकती है। इसके अलावा चारपाई बनवाना भी वर्जित है।
पंचक क्यों हैं अशुभ
जानकारी के लिए बता दें कि हर महीने में पंचक की अवधि 5 दिनों की होती है। जब चन्द्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में विचरण करता है, तो उसे पंचक कहा जाता है। इन सभी नक्षत्रों को पार करने में चंद्रमा को लगभग पांच दिन का समय लगता है, इसलिए इसे पंचक के नाम से जाता है।
इस दिशा में न करें यात्रा
अगर आप पंचक काल के दौरान कहीं की यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं, तो दिशा का विशेष ध्यान रखें। पंचक में दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए। अगर किसी जरुरी काम से यात्रा करनी है, तो ऐसे में कुछ कदम उत्तर दिशा में चलकर इस दिशा में यात्रा करें।
पंचक के प्रकार
रोग पंचक, राज पंचक, अग्नि पंचक, चोर पंचक, मृत्यु पंचक
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी की सटीकता की हमारी गारंटी नहीं है। उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही होगी।