कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। मामले में अब सीबीआई ने ट्रेनी डॉक्टर का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के सदस्य फोरेंसिक डॉक्टर अपूर्वा बिस्वास को तलब किया है।
सुवेंदु का दावा- TMC नेता ने डॉक्टर को धमकाया
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा दावा किया है। सुवेंदु ने कहा कि CBI द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद निकलते समय उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति था जो खुद को पीड़िता का चाचा बता रहा था और धमकी दे रहा था कि अगर पोस्टमार्टम दिन के अंत तक पूरा नहीं हुआ तो ‘खून की नदी’ बह जाएगी।
सुवेंदु ने ये भी दावा किया कि वह व्यक्ति पूर्व पार्षद संजीव मुखर्जी है। वह पानीहाटी नगर पालिका के पूर्व CPIM पार्षद हैं, जो बाद में ममता बनर्जी की पार्टी TMC में शामिल हो गए और पानीहाटी टीएमसी विधायक निर्मल घोष के करीबी सहयोगी बन गए।
सुवेंदु अधिकारी ने क्या लगाए आरोप
भाजपा नेता ने आगे कहा सभी जानते हैं कि पीड़िता का अंतिम संस्कार जल्दबाजी में किया गया था। पुलिस श्मशान घाट पर कार्रवाई की निगरानी कर रही थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए श्मशान घाट पर बहुत जल्दबाजी थी। ममता बनर्जी के निर्देशानुसार निर्मल घोष खुद मौजूद थे।
भाजपा नेता ने कहा कि अजीब बात यह है कि यह संजीव मुखर्जी ही दाह संस्कार प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षरकर्ता हैं, जबकि वे पीड़ित के रिश्तेदार नहीं हैं। दस्तावेज पर एक और हस्ताक्षर सोमनाथ डे का भी है। सुवेंदु ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वे वही व्यक्ति हैं?