चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF की जवान कुलविंदर कौर अब माफी मांग रही है। यह कहना है कि CISF के वरिष्ठ अधिकारी विनय काजला का।
विनय काजला ने बताया कि घटना के बाद वो चंडीगढ़ एयरोपर्ट पहुंचे थे। मामले की उन्होंने पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मोहाली पुलिस ने कुलविंदर कौर के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों जमानत की धाराएं हैं। विनय काजला ने माना कि सुरक्षा में लापरवाही हुई है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
माफी मांग रही कुलविंदर कौर
वहीं विनय काजला ने बताया कि वो खुद कंगना रनौत से मुलाकात कर चुके हैं। उन्हें इस घटना के लिए कंगना से माफी भी मांगी है। काजला ने यह भी बताया कि इस मामले में आरोपी कुलविंदर कौर अब माफी मांग रही है।
कंगना ने काजला से पूछा कि कुलविंदर ने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश क्यों की? कुलविंदर कौर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस पर उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ जांच अभी भी जारी है। औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी गई है।
थप्पड़ मारने के बाद कुलविंदर ने कही थी ये बात
थप्पड़ मारने के बाद महिला सिपाही कुलविंदर कौर ने कहा था कि किसान प्रदर्शन पर उनके रुख को लेकर वो नाराज थीं। उसने शुक्रवार को एक नोट जारी लिखकर कहा कि मुझे यह नौकरी खोने का डर नहीं है... मैं अपनी मां के सम्मान के लिए ऐसी हजारों नौकरियां खोने के लिए तैयार हूं।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था। यह घटना तब हुई जब वह दिल्ली की फ्लाइट में सवार होने का इंतज़ार कर रही थीं। थप्पड़ मारने पर कुलविंदर कौर ने उन पर किसानों का अपमान करने का आरोप लगाया। घटना के कुछ ही घंटों में उसे निलंबित कर दिया गया और जांच के आदेश दिए गए और आज सुबह कुलविंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया गया था।