नई दिल्ली। महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में आरोपित भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने औपचारिक तौर पर आरोप तय किए। इस दौरान बृजभूषण ने कहा, “मैं दोषी नहीं हूं, मुकदमे का सामना करूंगा।” मामले में आगे की सुनवाई एक जून को होगी।
आइए शाम को लटक जाते हैं
कोर्ट से बाहर मीडिया ने जब उनकी पिछली टिप्पणी (जिसमें 11 मई को उन्होंने कहा था कि आरोप साबित होने पर फांसी पर लटक जाऊंगा) के बारे में पूछा गया, तो बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि शाम को आ जाइए, लटक जाते हैं। बृजभूषण ने कहा, “क्या आप मजाक कर रहे हैं?”
मेरे पास मेरी बेगुनाही के सभी सुबूत
मैंने कहा था, “जिस दिन आरोप साबित होंगे, फिलहाल, मेरे खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। उन्हें अब इसे अदालत में साबित करना होगा और उनके पास मौजूद सुबूतों के बारे में बताना होगा। मेरे पास मेरी बेगुनाही के सभी सुबूत हैं। ये सभी झूठे मामले हैं, दिल्ली पुलिस को साबित करना होगा कि उनके पास मेरे खिलाफ क्या सुबूत हैं।”
यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपों के कारण उन्हें चुनावी टिकट की कीमत चुकानी पड़ी, इस पर बृजभूषण सिंह ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मेरे बेटे को टिकट मिला है।”
उल्लेखनीय है कि उप्र से छह बार सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। पार्टी उनकी बजाय, उनके बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से टिकट दिया है, जिसका बृजभूषण तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।