संभल। कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर और कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया है। आचार्य प्रमोद ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार देश में बनी तो वो राम मंदिर का फैसला पलट सकते हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इसको लेकर योजना बना चुके हैं और अपने नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए दावा किया है कि अगर कांग्रेस फिर सत्ता में आती है तो वो राम मंदिर पर फैसला पलट देगी।
शाह बानो मामले की तरह फैसला पलट देंगे…
दावा करते हुए आचार्य ने आगे कहा कि मैंने कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय बिताया है और जब राम मंदिर का फैसला आया, तो राहुल गांधी ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ बैठक में कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वे एक महाशक्ति आयोग बनाएंगे और राम मंदिर के फैसले को वैसे ही पलट देंगे जैसे राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलट दिया था। राहुल ने कहा था कि जब शाह बानो का फैसला पलटा जा सकता है तो राम मंदिर का क्यों नहीं।