लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर आज सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो गई। लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, अमेठी, रायबरेली समेत सभी हॉट सीटों पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। प्रदेश भर के सभी मतगणना केंद्रों पर तैयारियां फाइनल हैं।
हाथरस लोकसभा सीट की मतगणना में देरी
8 बजे शुरू होने वाली थी मतपत्रों की गिनती लेकिन 8:30 बजे तक नही हुई। मतगणना केंद्र पर देरी से शुरू हुई मतपत्रों की गिनती। अभी तक कोई भी रुझान सामने नहीं आए। मतगणना केंद्र पोलिटेकनिक कॉलेज में होनी थी शुरू
बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह ने बनाई बढ़त
यूपी के बुलंदशहर में पोस्टल बैलेट काउंटिंग में भाजपा के लोक सभा प्रत्याशी डा.भोला सिंह इंडी गठबंधन प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी से आगे चल रहे है।
आगरा से एसपी सिंह बघेल और पीलीभीत से जितिन प्रसाद आगे चल रहे
आगरा सुरक्षित सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल आगे। फतेहपुर सीकरी लोकसभा में गठबंधन प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार आगे। पीलीभीत सीट से बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद आगे चल रहे हैं।
वायनाड और रायबरेली दोनों जगहों से राहुल चल रहे आगे
यूपी की कई सीटों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं। कैसरगंज से करण भूषण सिंह आगे चल रहे हैं। बदायूं से आदित्य यादव को बढ़त मिली है। वायनाड और रायबरेली दोनों जगहों से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं।
मथुरा से हेमा मालिनी, कैराना में बीजेपी प्रत्यााशी प्रदीप कुमार आगे
ताजा रुझानों में सहारनपुर और कैराना दोनों लोकसभा सीटों से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही हैं। मथुरा से हेमा मालिनी आगे चल रही हैं। हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
कन्नौज से डिंपल और मैनपुरी से अखिलेश आगे
कन्नौज सीट से डिंपल यादव आगे चल रही हैं। मैनपुरी से अखिलेश यादव को बढ़त मिलती नजर आ रही है। लखनऊ से राजनाथ सिंह तो मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल आगे चल रही हैं।
बनारस से PM मोदी आगे
उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों के रुझान आने शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से आगे चल रहे हैं। गोरखपुर की सीट से रवि किशन आगे हैं। गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग रुझानों में आगे चल रहे हैं। प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्ता आगे चल रहे हैं।