लखनऊ । लखनऊ में मैक एनीमेशन ने क्लैश ऑफ़ क्रिएटिविटी का चौथा एनुअल फंक्शन मनाया, जिसमे मैक लखनऊ और मैक कानपुर के बच्चों ने क्रिएटिविटी प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में मैक लखनऊ और कानपुर से मिलाकर करीब 800 बच्चों ने भाग लिया था और अपना क्रिएटिविटी दिखाया।
मैक के इस क्रिएटिविटी प्रतियोगिता में कई श्रेणी थे जैसे कि कम्पोज़िटिंग, एडटिंग, सीजी लाइटिंग, थ्री डी मॉडलिंग, डिजिटल पेंटिंग, मोशन ग्राफ़िक्स आदि श्रेणियों में बच्चों ने भाग लिया था, जिसमे बच्चों के क्रिएटिविटी को देखते हुए प्रोत्साहित भी किया गया। साथ ही विगत वर्षों में जो बच्चे पास आउट हुए थे उनको भी एलुमिनी के तौर पर सम्मानित किया गया।
इस एनुअल फंक्शन में मैक के नेशनल एकेडमिक हेड प्रदीप सावंत, मैक के नेशनल बिज़नेस हेड अमित दुआ, मैक दिल्ली के डायरेक्टर माधव ओझा भी मौजूद रहे।
इस एनुअल फंक्शन को मैक लखनऊ और कानपुर के डायरेक्टर रमन शर्मा और उनकी टीम बिजेंद्र कुशवाहा, हिमांशु सिन्हा, अभिषेक शुक्ला, रामदत्त मौर्या, रमा सावंत, अतीत सिंह, प्रभात रंजन मिश्रा, देवांगशू मल्खान्डी, आशीष चौरसिया, मयंक श्रीवास्तव सहित पूरी टीम ने मिलकर लखनऊ के संगीत नाट्य अकादमी में आयोजित किया।