Lucknow News: डाकघर में फर्जी खातों से लाखों की ठगी, संविदाकर्मी और खाताधारक के खिलाफ केस दर्ज; जांच शुरू

3 Min Read
Lucknow News: डाकघर में फर्जी खातों से लाखों की ठगी, संविदाकर्मी और खाताधारक के खिलाफ केस दर्ज; जांच शुरू

राजधानी लखनऊ स्थित उप डाकघर एलडीए कॉलोनी में हुई लाखों की हेराफेरी के मामले में संविदा कर्मी दीपू यादव और खाताधारक विपिन कुमार के खिलाफ कृष्णानगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में सहायक अधीक्षक डाकघर पश्चिमी उपमंडल हरिहर नाथ मणि त्रिपाठी ने पुलिस से शिकायत की है। दीपू पर खातों से अनाधिकृत लेनदेन, फर्जी खातों को खोलने और फर्जी पासबुक तैयार करने का आरोप है।

हरिहर नाथ के मुताबिक फरवरी 2025 में संविदा कर्मी दीपू यादव को विभाग ने हटा दिया था। इसके बाद उपडाकघर एलडीए कॉलोनी के कुछ खाताधारकों ने अपनी धनराशि के गबन होने की शिकायत की थी। खाताधारकों ने बताया कि नए खातों में जमा करने के लिए रकम दीपू को दी थी। विभाग ने जब जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ताओं के खाते फर्जी व दूसरों के नाम से खोले गए थे।

यही नहीं, खाताधारकों को जाली पासबुक दी गई थी। ऐसे में धनराशि सरकारी हिसाब में भी नहीं दर्शाई गई। हरिहर के अनुसार, गहन जांच में पता चला कि कृष्णानगर के आशाराम बापू नगर निवासी विपिन कुमार का बचत खाता उसी डाकघर में है, जिसमें दीपू काम करता था।

दीपू ने विपिन के खाते में ट्रांसफर की थी रकम आरोपी दीपू ने खाताधारकों के विभिन्न खाते परिपक्व होने से पहले ही बंद कर दिए थे। इन खातों में जमा रकम दीपू ने विपिन कुमार के खाते में जमा कराई थी। बाद में विपिन ने पूरी रकम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ट्रांसफर कर दी। सहायक अधीक्षक डाकघर पश्चिमी उपमंडल ने बताया कि मामले में एलडीए उपडाकघर में खुले खातों के बकाया के संबंध में जांच अभी चल रही है। आशंका है कि अन्य खातों में भी गबन के मामले सामने आ सकते हैं। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि तफ्तीश और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इन खाताधारकों के रुपयों का हुआ गबन विपिन कुमार के नौ लाख रुपये थे जमा। राज कुमार के 15 लाख। अंजलि वर्मा के 4.50लाख। अनीता गौतम के 4.50 लाख। अंजलि वर्मा के 8.46 लाख। अनीता गौतम के 84 हजार 875 रुपये। विपिन कुमार के 2.97 लाख। विपिन कुमार के 1.48 लाख। मंजू शर्मा व विजेंद्र प्रताप शर्मा के 4 लाख। सुरेंद्र सिंह कंडारी और दर्शनी देवी के 10.69 लाख। सुनीता यादव व प्रियांशु के पांच लाख।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version