UP News: पीलीभीत में नोटिस के बाद खुद ही मस्जिद को तोड़ने लगे लोग, पट्टे की जमीन पर कराया था निर्माण

1 Min Read
UP News: पीलीभीत में नोटिस के बाद खुद ही मस्जिद को तोड़ने लगे लोग, पट्टे की जमीन पर कराया था निर्माण

पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा के समीप के गांव भरतपुर में उपनिवेशन की जमीन पर मस्जिद बनाने वाले पांचों पट्टेदारों और एक प्रधान ने प्रशासन के नोटिस बाद खुद ही मस्जिद को ढहाना शुरू कर दिया। प्रशासन ने कुछ दिन पहले इन सभी संचालकों को मस्जिद ढहाने का नोटिस देकर 14 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा था।

शासन ने बंजर, तालाब, नवीन परती की जमीन सहित अन्य जमीनों पर अतिक्रमण, धार्मिक स्थल बने होने की रिपोर्ट तलब की है। इसको लेकर पूरनपुर तहसील क्षेत्र में लेखपालों से उनके हल्का की रिपोर्ट तलब की जा रही है।

हजारा थाना क्षेत्र में नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में गांव भरतपुर में उपनिवेशन की जमीन पर मस्जिद बने होने की जानकारी हाल ही में नेपाल सीमा पर पहुंचे अफसरों को मिली थी। मामले की जांच राजस्व टीम को सौंपी गई। जांच में उपनिवेशन की जमीन पर मस्जिद का निर्माण होना पाया गया। वहां नमाज भी अदा की जा रही थी।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version