लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 9 के पास स्थित बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसने से एक 16 साल के बच्चे की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लिफ्ट के वायरमैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को बाहर निकाला।
पुलिस ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे की मौत से स्टाफ पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्टाफ ने घटना की सूचना देने के बजाय उसे दबाने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना को काफी देर तक छुपाए रहा स्टाफ
बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 9 के सामने शुक्रवार की शाम को लिफ्ट में फंसने से 16 वर्षीय शरद राजवंशी की मौत हो गई। स्टाफ घटना को काफी देर तक छुपाए रहा, जब शव को नहीं निकाल सके तो लिफ्ट के वायर मैन ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी। दमकल कर्मियों ने शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
परिवार वालों ने किया प्रदर्शन
वहीं परिवारीजन ने बिल्डिंग के बाहर प्रदर्शन तक किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो मान गए। पुलिस ने बताया कि मृतक शरद राजवंशी रायबरेली रोड स्थित वृंदावन कालोनी के सेक्टर-5 निवासी शैलेंद्र राजवंशी का बेटा है। वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अशोक लीलैंड बिल्डिंग में सफाई कर्मी का कार्य करता था। रोज की तरह शरद आज भी घर से काम करने निकला था।
दमकल कर्मियों ने निकाला बाहर
शरद के पिता ने बताया कि उन्हें लगभग चार बजे सूचना मिली कि आपका लड़का घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल लेकर गए हैं, लेकिन परिवारीजन सीधा बिल्डिंग पहुंच गए।
जहां उन्हें पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। वहीं, सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने क्रेन के जरिये रेस्क्यू करके दूसरी मंजिल पर रुकी लिफ्ट में जाकर किशोर को बाहर निकाला।
पुलिस कर रही जांच
इसके बाद किशोर को लोकबंधु अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरोजनीनगर फायर आफिसर सुमित सिंह ने बताया कि अज्ञात कालर ने लिफ्ट में फंसकर किशोर की मौत की सूचना दी थी। जिस पर टीम तुरंत ही मौके पर गई और किशोर को फायर इक्यूपमेंट की मदद से बाहर निकाला।
कैसे हुआ हादसा नहीं हुई जानकारी
हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। क्योंकि जब पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंची तो बिल्डिंग के अंदर काम करने वाले सभी कर्मचारी वहां से भाग चुके थे।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करके बिल्डिंग के अंदर कार्य करने वाले कर्मचारियों का फोन नंबर तलाश रही है। उधर, किशोर के घर वालों से तहरीर मांगी है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।