Lucknow: फन मॉल के फूडकोर्ट में गंदगी की भरमार… सड़ा हुआ नॉनवेज मिला, आउटलेट बंदकर मालिक को नोटिस जारी

1 Min Read
Lucknow: फन मॉल के फूडकोर्ट में गंदगी की भरमार… सड़ा हुआ नॉनवेज मिला, आउटलेट बंदकर मालिक को नोटिस जारी

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने बुधवार को फन मॉल के फूट कोर्ट में छापा मारा। दस्तरख्वान के आउटलेट में गंदगी की भरमार मिली और नॉनवेज सड़ा पाया गया। टीम ने नॉनवेज नष्ट कराया और आउटलेट बंद कर मालिक को नोटिस जारी किया है। दो दिन के भीतर नोटिस का जवाब देना होगा वर्ना आउटलेट का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

खाद्य उपायुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि फूडकोर्ट में अन्य आउटलेट की भी चेकिंग की गई। इसमें नूडल्स स्टेशन, केएफसी, अमृतसरी कुलचा, नाथू, चोको फाउंटेन कैफे, बीकानेरवाला और मैक डोनाल्ड कैफे शामिल हैं। इन सभी में साफ-सफाई की कमी मिली।

एफएसडीए की तरफ से इन सभी आउटलेट मालिकों को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। विजय प्रताप का कहना है कि शहर में अभियान शुरू किया गया है। जिससे खाद्य पदार्थों में मिलावट, गड़बड़ियां आदि पकड़ी जा सकीं।

उसी के क्रम में फन मॉल के फूड कोर्ट में जांच की गई। यहां के चार अन्य आउटलेट ट्विस्टेड, मद्रासी डोसा, डोमिनोज और चाइनीज किचन की व्यवस्था ठीक मिली। उन्होंने सभी आउटलेट वालों को निर्देशित किया कि वह खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करें।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version