विभूतिखंड थाना क्षेत्र के चौक निवासी स्वाति रस्तोगी ने इकाना स्पोर्ट्स सिटी और जुगल किशोर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि उन्होंने दो दुकानें बुक कराई थीं। इसके एवज में दोनाें कंपनियों को कुल 54.10 लाख रुपये दिए थे। रकम मिलने के बाद भी उन्हें दुकानों की रजिस्ट्री नहीं की गई। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह का कहना है कि छानबीन की जा रही है।
स्वाति के मुताबिक इकाना स्पोर्ट्स सिटी के कर्मचारी अमन ज्योति सिंह और जुगल किशोर कंपनी के सिद्धार्थ दास से उनकी मुलाकात हुई थी। इकाना प्रोजेक्ट में दुकान के लिए उन्होंने चार मई 2022 को चेक से 12.81 लाख रुपये अग्रिम भुगतान किया था। शेष रकम उन्होंने छह बार में नकद दी थी।
महिला का आरोप है कि 46.10 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि कंपनी ने वही दुकान दूसरे को ज्यादा कीमत में बेच दी है।इसके अलावा महिला ने जुगल किशोर कंपनी के मालिक अर्पित रस्तोगी के यहां भी एक दुकान बुक कराई थी। इसके लिए उन्होंने आठ लाख रुपये भी जमा किए थे। कई बार कहने पर भी दुकान उन्हें ट्रांसफर नहीं की गई और किसी और को बेच दी गई।
पीड़िता ने जब आरोपियों से शिकायत की तो उन्हें धमकी दी गई। परेशान होकर डीसीपी पूर्वी से शिकायत की। आदेश होने पर अमन ज्योति सिंह, शेखर मिश्रा व सिद्धार्थ दास के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।