नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बंपर सीटें जीतने के बाद भी भाजपा नेतृत्व के लिए मुख्यमंत्री की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच सीएम चेहरे को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान सामने आया है।
आठवले ने कहा, ”महाराष्ट्र विवाद जल्द खत्म होना चाहिए…बीजेपी आलाकमान ने फैसला किया है कि देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाया जाए लेकिन एकनाथ शिंदे नाखुश हैं। ”
केंद्रीय मंत्री ने देवेंद्र फडणवीस का उदाहरण देते हुए बताया कि एकनाथ शिंदे को 2 कदम पीछे हट जाना चाहिए, जैसे देवेन्द्र फडणवीस 4 कदम पीछे हट गए और उनके नेतृत्व में एकनाथ शिंदे को काम करना चाहिए। सीएम या कम से कम एक केंद्रीय मंत्री, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बारे में जरूर सोचेंगे और कुछ फैसले जल्दी लेने चाहिए।
हमें शिंदे के 57 विधायकों की जरूरत
रामदास आठवले ने आगे कहा, हमें एकनाथ शिंदे और उनके 57 विधायकों की बहुत जरूरत है… जल्दी समझौता होना चाहिए और कैबिनेट को चाहिए बड़े विश्वास के साथ विस्तार किया जाए। अठावले ने मांग की उनकी पार्टी को भी कैबिनेट में एक मंत्री पद मिलना चाहिए। अठावले ने कहा कि मैंने ऐसी ही मांग देवेंद्र फडणवीस से की है।
मोदी-शाह का फैसला सर्वमान्य: शिंदे गुट
वहीं शिंदे गुट के नेता दीपक केसरकर ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और राज्यपाल ने नई सरकार बनने तक उन्हें कार्यवाहक सीएम नियुक्त किया है।
उन्होंने कहा कि महायुति नेता एक साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे । सीएम पद पर रार की खबर को झूठा बताते हुए केसरकर ने कहा कि सीएम शिंदे ने स्पष्ट कर दिया है कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, वह उन्हें स्वीकार्य होगा।