मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। अभिनेत्री को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। तमन्ना को 2023 में फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल की अवैध स्ट्रीमिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग मामले में वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था। पुलिस ने इस मामले में अब तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए बुलाया है।
हालांकि तमन्ना से पहले भी इस मामले में कई अभिनेताओं से पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। पुलिस यह पता लगाते की कोशिश कर रही है कि क्या फेयरप्ले ऐप के जरिए आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग करने की जानकारी इन अभिनेताओं को पहले से थी।
तमन्ना से पहले संजय दत्त से हुई थी पूछताछ
इसी सिलसिले में तमन्ना से पहले अभिनेता संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को बुलाया गया था, लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए। इसके लिए संयज दत्त ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए नई तारीख और समय की मांग की है। क्योंकि जिस तारीख को समय संजय दत्त को महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने बुलाया गया था, उस समय वह भारत में नहीं थे।
क्या है फेयरप्ले ऐप
फेयरप्ले एक ऑनलाइन सट्टेबाजी स्पोर्ट्सबुक प्लेटफॉर्म है। फेयरप्ले पर मैचों को अवैध रूप से स्ट्रीम किया गया था। इस मामले में डिजिटल पाइरेसी का मामला दर्ज किया गया था। वायकॉम 18 नेटवर्क ने फेयरप्ले नामक सट्टेबाजी ऐप पर IPL मैचों को देखने के लिए प्रचार करने के लिए कई अभिनेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।