महाराष्ट्र के 29 नगर महापालिका चुनावों में महायुति को बड़ी जीत मिला है, इसके बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। सूत्रों के मुताबिक..शिंदे शिवसेना के मुंबई बीएमसी चुनाव में जीते सभी 29 नव निर्वाचित पार्षद होटल ताज लैंडस एंड पहुंचे हैं। मुंबई में शिंदे शिवसेना के सभी जीते कॉर्पोरेटर को तीन दिनों तक पांच सितारा होटल में रखा जाएगा। शिंदे कैम्प के सभी 29 नगर सेवक की बांद्रा के ताज लैंड एंड में रखा जाएगा। नगर सेवकों को महा विकास आघाड़ी अपनी तरह ना खींच ले उसकी वजह से सभी 29 नगर सेवकों को तीन दिनों तक होटल में रखा जाएगा
उद्धव ठाकरे ने क्यों मांगी माफी
नगर निकाय चुनाव में मिली हार के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, सभी नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए मैं जा नहीं पाया, उन सभी नगर पालिका के शिवसैनिक और जनता से माफी मांगता हूं। यह चुनाव सत्ताधारी लोगों की ओर से घिनौने तरीके से लड़ी गई मानो यह जीने मरने का सवाल हो, हमारे कई कार्यकर्ताओ को तड़ी पार किया गया। मुम्बई में हमारा महापौर हो यह हमारी इच्छा थी और वो आज भी है।हमारी सभा में शिवाजी पार्क लोगों से भरा हुआ था, शिवसेना को खत्म करने का उन्होंने पूरा प्रयास किया।
उद्धव का बड़ा आरोप
चुनाव के चार दिन पहले लोगों को पैसे बांटे गए और इतना ही नहीं, विकास के नाम पर पैसे बांटे गए। कागज की शिवसेना वो खत्म कर सकते हैं लेकिन जमीन पर काम करने वाले शिवसेना को खत्म नहीं कर सकते …मैं मुंबईकर को धन्यवाद देता हूं..हमें मुम्बईकर ज्यादा आशीर्वाद देंगे लेकिन हमे जितना भी आशीर्वाद दिया है उसके लिए धन्यवाद …शिवसेना और मनसे के नगरसेवक मिलकर नागरपालिका में काम करेंगे।

