वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया नया इतिहास, बाबर आजम को पछाड़ते हुए ध्वस्त किया बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

3 Min Read
वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया नया इतिहास, बाबर आजम को पछाड़ते हुए ध्वस्त किया बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के 14 साल के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। 17 जनवरी को बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में वैभव ने महज 67 गेंदों में 72 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

बाबर आजम छूटे पीछे

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले वैभव ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस तरह वैभव सूर्यवंशी ने मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने 14 साल और 296 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के शाहिदुल्लाह कमाल के नाम था, जिन्होंने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 साल और 19 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था। वैभव के कमाल से अब पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस सूची में तीसरे स्थान पर खिसक गए, जिन्होंने 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 साल और 92 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।

ICC मेन्स U19 वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में 50+ स्कोर

14 साल 296 दिन – वैभव सूर्यवंशी (IND19) बनाम BAN19, बुलावायो, 2026

15 साल 19 दिन – शाहिदुल्लाह कमाल (AFG19) बनाम WI19, दुबई (ICCA 2),

2014 15 साल 92 दिन – बाबर आजम (PAK19) बनाम WI19, पामर्स्टन नॉर्थ, 2010

15 साल 125 दिन – परवेज मलिकजई (AFG19) बनाम फिजी19, कॉक्स बाजार, 2016

15 साल 132 दिन – शरद वेसावकर (NEP19) बनाम इंग्लैंड19, चटोग्राम, 2004

विराट से आगे निकले वैभव वैभव सूर्यवंशी ने इसी मैच के साथ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यूथ ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। वैभव ने सिर्फ 20 यूथ वनडे मैचों में 1047 रन बना लिए हैं, जबकि विराट कोहली ने 28 मैचों में 978 रन बनाए थे। भारतीय खिलाड़ियों की इस लिस्ट विजय जोल शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 36 मैचों में 1404 रन बनाए हैं। वहीं ओवरऑल रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो के नाम है, जिन्होंने 1820 रन बनाए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version