महोबा से इसरार पठान की रिपोर्ट
महोबा। उप्र के महोबा में सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया जबकि दो अन्य बदमाशों को निशानदेही पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट का माल सहित इस्तेमाल की गई बाइक, तमंचे, कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता भी मौके पर पहुंची है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी कि बीती 27 अप्रैल को एक सर्राफा व्यापारी के साथ नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
कुलपहाड़ कस्बा निवासी राजेंद्र सोनी अजनर में सोने चांदी की दुकान चलता है और वह प्रतिदिन अपने ज्वेलर्स शॉप से आता जाता है। जिस पर अजनर में ही रहने वाले चार बदमाशों ने व्यापारी की रेकी कर लूट की योजना बनाई थी। चारों बदमाश अजनर के ही रहने वाले हैं।
ऐसे में बीती 27 अप्रैल को रात में जब अपनी ज्वेलर्स शॉप बंद कर राजेंद्र सोनी एक ऑटो में बैठकर अपने आवास कुलपहाड़ आ रहे थे तभी बेलाताल रोड पर स्थित रेलवे अंडर ब्रिज में बाइक सवार बदमाशों ने अवैध तमंचा दिखाकर ऑटो को रोक लिया और राजेंद्र कुमार का सोने चांदी के आभूषणों, नगदी से भरा बैग सहित व्यापारी और ऑटो चालक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
बैग में दो किलो चांदी और तीस ग्राम सोने के जेवर सहित 20 हजार की नगदी थी। सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूटकांड की वारदात से व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया था।
इस मामले को लेकर चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी ने भी बीते दिनों घटनास्थल का जायजा लेकर जल्द से जल्द उक्त मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने क्राइम ब्रांच और कुलपहाड़ थाना प्रभारी भास्कर मिश्र के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया था।
आज मुखबिर से सूचना मिली कि कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ही सतारी-बौरा मार्ग पर बाइक में दो संदिग्ध है जो किसी वारदात को अंजाम देने से प्रतीत हो रहे हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की दोनो टीमें मौके पर जा पहुंची। जहां पुलिस को आता देख बाइक सवार दोनों बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस ने ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
ऐसे में पुलिस ने आत्मरक्षा के तहत घेराबंदी कर बदमाशों पर फायरिंग की और इस फायरिंग में दोनों ही बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिससे दोनों घायल हो गए। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम प्रदीप अनुरागी और मंगल सिंह है। जिनके पास से पुलिस ने तमंचे और लूट का माल भी बरामद किया है।
पूछताछ में बताया गया कि दो अन्य और साथियों की मदद से लूट की गई थी जिनके नाम देवेंद्र राजपूत और नरेंद्र अहिरवार है। जिसको लेकर पुलिस ने निशानदेही पर इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के पास लूट का माल, चार तमंचे, कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद कर ली है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक का अपर्णा गुप्ता मौके पर पहुंची और बताया कि 5 दिन पूर्व बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लूट की थी। जिस पर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 157/24 का अभियोग दर्ज किया गया था।
जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी और आज बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। जिसमे दो बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया गया जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो अन्य भी पकड़े गए है। सभी चारों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।