पटना/नई दिल्ली। बिहार में चल रही सियासी अटकलों के बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हो गए हैं। वह अपनी मां के साथ दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में मनोज तिवारी और संजय मयूख के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल
फोन पर बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि करते हुए मनीष कश्यप ने कहा, ‘मेरी विचारधारा बीजेपी से मिलती है इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। मैं बीजेपी में शामिल नहीं होना चाहता था लेकिन भाजपा नेता मनोज तिवारी ने मेरी मां को फोन कर मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा। मैं अपनी मां का बात नहीं टाल सकता था।’
उन्होंने कहा जी हां, मैं आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। बीजेपी के सामने मैंने जो भी शर्त रखी है, बीजेपी ने वह सारी शर्तें मान ली है। मेरी लड़ाई भाजपा से नहीं थी, क्योंकि मेरी विचारधारा बीजेपी से बखूबी मिलती है। मेरी मां भी यही चाहती हैं, इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी में जाने का फैसला किया है।”
एमएलसी का चुनाव लड़ सकते हैं मनीष
यूट्यूबर मनीष कश्यप आने वाले समय में बीजेपी कोटे से एमएलसी का चुनाव भी लड़ सकते हैं। इसको लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि पार्टी जैसा चाहेगी, वैसा करूंगा। हां ये जरूर है कि मैंने अपनी इच्छा पार्टी नेताओं के सामने रख दी है। उम्मीद करता हूं कि मेरी इच्छा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। बता दें कि मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं.