नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से फिर झटका लगा है। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
आज 6 जुलाई को उनकी न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद सीबीआई ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है।
सिसोदिया की पिछले साल हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED ने न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया। सिसोदिया तब से तिहाड़ जेल में हैं।
इससे पहले 3 जुलाई बुधवार को एक अदालत ने सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत को 25 जुलाई तक बढ़ाई थी। इसके साथ ही कोर्ट ने ईडी से आरोपियों को दो दिन के भीतर चार्जशीट और दस्तावेज की कॉपियां भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिया था।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में अब तक आम आदमी पार्टी के कई नेता गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और बीआरएस नेता के कविता समेत कई अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
क्या था शराब नीति घोटाला?
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ‘दिल्ली आबकारी नीति 2021-22’ लागू की थी। इस शराब नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितता की शिकायतें आईं, जिसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
इसके साथ ही दिल्ली आबकारी नीति सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि, नई शराब नीति को बाद में इसे बनाने और इसके कार्यान्वयन में अनियमितताओं के आरोपों के बीच रद्द कर दिया था।