दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस है मारिस्का हार्गिटे, कमाई में टॉम क्रूज को भी छोड़ा पीछे

3 Min Read

नई दिल्ली। इस बात में कोई शक नहीं है कि टीवी एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा सोर्स है। टीवी शोज में काम करने वाले छोटे-छोटे सेलेब्स भी दर्शकों के दिलों में घर कर लेते हैं। फिर भी फिल्मी स्टार्स की तुलना में टीवी स्टार्स को कम फीस दी जाती है। मगर अब वक्त बदल रहा है।

अब टीवी स्टार्स टॉप फिल्म स्टार्स की तुलना में ज्यादा फीस पा रहे हैं और इसका ताजा उदाहरण एक हालिया रिपोर्ट है जिसमें दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ए-लिस्टर स्टार टॉम क्रूज को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

दुनिया के सबसे अमीर एक्टर ड्वेन जॉनसन हैं जिनकी साल भर की इनकम 88 मिलियन डॉलर बताई जा रही है जबकि सबसे अमीर एक्ट्रेस निकोल किडमैन हैं जिनकी उम्र 57 साल की है और उनकी सलाना इनकम 31 मिलियन डॉलर है। लेकिन क्या आपको उस सेलेब के बारे में पता है जो दुनिया के सबसे महंगे टीवी स्टार हैं?

हाइएस्ट पेड टीवी एक्ट्रेस की कमाई

दुनिया के सबसे महंगे टीवी सेलेब में कोई मेल स्टार नहीं बल्कि 61 साल की फेमस एक्ट्रेस मारिस्का हार्गिटे हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, मारिस्का 2024 की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक साल में करीब 25 मिलियन डॉलर यानी 2.48 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है।

2024 के सबसे महंगे सेलिब्रिटीज की लिस्ट में मारिस्का 11वें नंबर पर हैं। मारिस्का ने कमाई के मामले में कई बड़े हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।

इन सितारों को छोड़ा पीछे

टॉम क्रूज – 18 मिलियन डॉलर

जॉन सीना – 23 मिलियन डॉलर

स्कारलेट जोहानसन – 21 मिलियन डॉलर

मैट डेमन – 23 मिलियन डॉलर

जेसन स्टैथम – 24 मिलियन

जेक गिलेनहाल – 22 मिलियन

मारिस्का हार्गिटे का करियर

मारिस्का हार्गिटे अमेरिकी टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले प्राइमटाइम ड्रामा ‘लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट’ में ‘ओलिविया बेन्सन’ की भूमिका के लिए जानी जाती हैं।

मारिस्का हरजिटे ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की थी। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता ‘लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट’ में मिली। इस शो में उन्होंने 26 साल तक काम किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version