लखनऊ। बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज जन्मदिन है। मायावती ने आज जन्मदिन के मौके पर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नए साल के पहले महीने में पार्टी के लोग आज मेरे जन्मदिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मना रहे हैं।
इस कार्यक्रम में हम जनता को मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में किए गए कार्यों के बारे में बताएंगे, जिससे गरीबों, दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के जीवन में बदलाव आया। मायावती ने कहा कि अन्य दलों की राज्य सरकारें मेरी सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं की नकल कर रही हैं।
मेरी सरकार ने मजदूरों, व्यापारियों, बेरोजगारों, महिलाओं, युवाओं और विकलांगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लाईं, जिनसे लोगों को काफी फायदा हुआ है। पार्टी के नेता राज्य में फिर से बसपा की सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं।