नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत से चूक गई। हालांकि, एनडीए ने कुल 293 सीटें हासिल करके 272 सीटों (बहुमत) का आंकड़ा प्राप्त किया है। इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और एक बार फिर से पीएम पद की शपथ लेने वाले है।
इसके पहले एनडीए की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी दलों के शीर्ष नेता, सीएम, सांसद भाग लेंगे। इसके बाद पीएम के नाम पर फाइनल मुहर लग जाएगी। 9 जून को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।
राजनाथ सिंह ने रखा नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव
लखनऊ सीट से जीतकर संसद पहुंचे राजनाथ सिंह ने एनडीए संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है और ये बहुत ही ऐतिहासिक घड़ी है।
अमित शाह ने किया राजनाथ के प्रस्ताव का समर्थन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता बनाए जाने के राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नए आयाम छुए हैं और आगे भी विकास का ये क्रम जारी रहेगा।
चंद्रबाबू नायडू ने भी किया राजनाथ के प्रस्ताव का समर्थन
नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता बनाए जाने के राजनाथ सिंह के प्रस्ताव पर टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं।
9 जून को शाम 6 बजे पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने बताया कि नरेंद्र मोदी 9 जून, रविवार को शाम 6 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी के साथ ही सरकार में शामिल होने वाले एनडीए के सांसदों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।