नई दिल्ली। शेयर बाज़ार के उतार-चढ़ाव के इस दौर में एक पैनी स्टॉक रॉकेट बना हुआ है। इस शेयर की कीमत 6 रुपये से कम है। इस पैनी स्टॉक का नाम युवराज हाइजीन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Yuvraaj Hygiene Products Ltd) है।
इसमें कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। मंगलवार को भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। अपर सर्किट लगने के बाद मंगलवार सुबह 10 बजे इसकी कीमत 5.49 रुपये थी। इस शेयर ने मात्र 21 दिनों में निवेशकों की रकम दोगुनी कर दी है।
17 दिसंबर को इस शेयर की कीमत 2.83 रुपये थी। अब यह शेयर 5.49 रुपये का है। ऐसे में देखा जाए तो इसने 21 दिनों में निवेशकों को करीब दोगुना रिटर्न दिया है। वहीं पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट देखा जा रहा है।एक महीने में 150% से ज्यादा रिटर्न
इस शेयर ने एक महीने में निवेशकों की झोली भर दी है। एक महीने में इसने करीब 157 फीसदी रिटर्न दिया है। एक महीने पहले अगर आपने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज इनकी वैल्यू 2.57 लाख रुपये होती। यानी एक महीने में एक लाख रुपये के निवेश पर आपको 1.57 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
6 महीने में तीन गुनी हो गई रकम
बात अगर 6 महीने के रिटर्न की करें तो इतने समय में भी इसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इसकी कीमत 1.86 रुपये थी। ऐसे में इन 6 महीनों में 195 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी निवेशकों की रकम करीब तीन गुनी हो गई है।
एक साल में इसने 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न 271 फीसदी रहा। एक साल पहले अगर आपने एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज यह बढ़कर 3.71 लाख रुपये हो चुके होते।
क्या करती है कंपनी?
कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी। यह कंपनी बाथरूम, फ्लोर, किचन आदि की सफाई से जुड़े प्रोडक्ट जैसे झाड़ू, पोछा, वाइपर आदि बनाती है।
इसके अलावा कंपनी पर्सनल हाइजीन प्रोडक्ट जैसे बॉडी स्क्रबर आदि भी बनाती है। BSE की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 49.77 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव निवेश की सलाह नहीं हैं, किसी भी निवेश से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें।