कानपुरः एक मां जिसका नाम भी है ममता उसने अपने पति की मौत के बाद गैर पुरुष से प्रेम संबंध के चक्कर में रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपने इकलौते बेटे की हत्या करवा दी क्योंकि बेटा मां और उसके प्रेमी के बीच रोड़ा बन रहा था। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की कहानी में निकला एक बड़ा ट्विस्ट
बेटे की हत्या की कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है , ममता ने बेटे की हत्या के पहले 40 लाख रुपए की चार बीमा पॉलिसी भी कराई थी जिससे बाद में मोटी रकम मिले और आगे की जिंदगी वो चैन से जिए लेकिन पुलिस उससे ज्यादा तेज निकली और दोनों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बेटे की हत्या का भंडाफोड़ कर दिया। हत्या के दो हत्यारोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
क्यों और कैसे रची हत्या की साजिश
ममता के पति संदीप कुमार की मौत के बाद अंगदपुर गांव के ही मयंक कटियार से ममता की नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। ममता का बेटा प्रदीप आंध्र प्रदेश में रहकर नौकरी करता था और दीपावली पर गांव आया था। गांव आने पर प्रदीप को गांववालो से मां और मयंक के प्रेम संबंधों का पता चला तो उसने विरोध किया। ममता और मयंक को प्रदीप का विरोध नागवार गुजरा तो उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। पहले तो प्रदीप के नाम 40 लाख की बीमा पॉलिसी ली गई की हत्या के बाद बड़ी रकम मिलेगी। हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए बाजार से हथौड़ी भी खरीद ली थी।
इसके बाद मयंक ने छोटे भाई ऋषि कटियार से 26 अक्टूबर को प्रदीप को होटल में खाना खिलाने के बहाने लाने को कहा फिर रास्ते में प्रदीप के सिर में हथौड़ी से कई वार करके प्रदीप की हत्या कर दी और शव को कानपुर इटावा हाइवे पर डेरापुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया। 27 अक्टूबर की सुबह प्रदीप का शव खून से लथपथ मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रथमदृष्टया लगा की किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई।
मृतक के बाबा के संदेह पर हुआ हत्या का खुलासा
प्रदीप का शव मिलने के बाद जहां पुलिस पहले दुर्घटना बता रही थी। वहीं मृतक के बाबा जगदीश नारायण ने पुलिस को ममता और मयंक के प्रेम संबंधों का हवाला दिया और ग्रामीणों ने भी थाने में हंगामा किया जिसपर पुलिस ने मयंक और ऋषि पर हत्या का मामला दर्ज कराया। इधर पुलिस मयंक और ऋषि की तलाश में जुटी थी। तभी अंगदपुर के पास पुलिस टीम ने ऋषि को घेरा तो ऋषि ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया, जवाबी फायरिंग में ऋषि के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देशी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। बीती शाम मयंक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रतीक हथौड़ी भी बरामद कर ली।
एडिशनल एसपी राजेश पांडेय ने बताई पूरी कहानी
कानपुर देहात के एडिशनल एसपी राजेश पांडेय ने बताया कि प्रेम संबंध और बीमे की रकम पाने के लिए मां ने अपने प्रेमी संग मिलकर बेटे प्रदीप की हत्या करवाई है। मुठभेड़ के बाद ऋषि कटियार को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके ऊपर पूर्व में भी लूट, चोरी और गैंगस्टर जैसे संगीन मामले दर्ज है। बुधवार शाम प्रेमी मयंक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

