गरिकापाडु। लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने काफी सख्त रुख अपना रखा है। आयोग ने कई जगह फ्लाइंग स्क्वायड लगा रखा है, जो चुनावों में हो रहे कोई भी अनाधिकृत कार्यों को रोकना का काम कर रहा है। इस बीच आंध्र प्रदेश में चुनाव से पहले पुलिस ने एनटीआर जिले में एक अंतरराज्यीय जांच चौकी पर बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया है।
ट्रक में मिला 8.36 करोड़ रुपये कैश
दरअसल, चौकी पर एक पीवीसी पाइप ले जा रहे ट्रक को जैसे ही पुलिस ने रोककर जांच की, तो उसके होश उड़ गए। पाइप के साथ उसे 8.36 करोड़ रुपये कैश मिला। पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान गरिकपाडु गांव में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना अंतर-राज्य चेक-पोस्ट पर ये पैसे जब्त किए।