पुणे। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराजा की प्रतिमा ढहने के बाद से सियासी पारा चढ़ा है। शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रही है। अब बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस पर हमला बोला है। महाराष्ट्र बीजेपी ने मांग की है कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले अपने परनाना जवाहरलाल नेहरू के बयान के लिए प्रायश्चित करें।
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘राहुल गांधी को महाराष्ट्र आना चाहिए और जवाहरलाल नेहरू के बयान पर माफी मांगनी चाहिए।’
जवाहरलाल नेहरू ने शिवाजी पर क्या कहा था?
केशव उपाध्याय ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने शिवाजी महाराज को गुमराह देशभक्त और विश्वासघाती लुटेरा कहकर उनका अपमान किया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत का राजनीतिकरण करके महाराष्ट्र में अशांति फैला रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एनसीपी (SP) शिवाजी महाराज की छवि को खराब कर रही है और उन्होंने मध्य प्रदेश में शिवाजी के स्मारक को गिराए जाने पर चुप रहने के लिए उद्धव की आलोचना की।
‘शिवाजी के नाम का शोषण बंद करें’
उपाध्याय ने राजनीतिक नेताओं से शिवाजी की विरासत का सम्मान करने और राजनीतिक लाभ के लिए उनके नाम का शोषण बंद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनकी शिवाजी पर राजनीति से राज्य में सामाजिक अशांति पैदा हुई है।
उन्होंने सौहार्द और शांति बनाए रखने तथा सभी राजनीतिक दलों से आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जिम्मेदारी से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शरद पवार आरक्षण पर अपना रुख स्पष्ट करें।