दिल्ली। बंगलूरू के अतुल सुभाष जैसा सनसनीखेज मामला दिल्ली में सामने आया है। यहां के वुडबॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना ने 31 दिसंबर की रात फंदा लगाकर जान दे दी। इससे पहले उन्होंने पत्नी मनिका पाहवा से फोन पर बात की थी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है।
आत्महत्या से पूर्व पुनीत ने 59 मिनट का वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। उसके परिजनों ने कहा कि पुलिस ने पुनीत का मोबाइल फोन जब्त कर लिया और वीडियो नहीं दिया।
इस बीच, उनकी पत्नी मनिका की इंस्टाग्राम पर की गई एक पोस्ट काफी चर्चा में है। उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि मॉडल टाउन के कल्याण विहार में पुलिस पुनीत के घर पहुंची, तो वह बिस्तर पर मृत मिले।
गले पर दुपट्टे के दबाव का निशान था। प्रारंभिक जांच में पत्नी से रकम के लेनदेन का विवाद सामने आया है। पुनीत के पिता ने बताया कि नौ साल पहले उन्होंने लड़की के परिवार को 1.65 करोड़ रुपये ब्याज पर दिए थे।
तलाक का चल रहा था मामला
पुनीत व मनिका की 2016 में शादी हुई थी, पर कुछ समय बाद ही विवाद शुरू हो गया। उनके वीच तलाक का मामला चल रहा था। अभी एक और राउंड कोर्ट में बात होनी थी।
खुदकुशी से पहले फोन पर बातचीत में मनिका कह रही है कि फिर तुम धमकी दोगे, आत्महत्या कर लूंगा। जिस घर में पुनीत ने खुदकुशी की है, वह मनिका के नाम है।
फोन पर 16 मिनट हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि पुनीत और मानिका पाहवा के बीच सोमवार और मंगलवार की रात करीब तीन बजे फोन पर झगड़ा हुआ था। 16 मिनट के ऑडियो क्लिप में दोनों के बीच बहस को सुना जा सकता है।
खुराना को पत्नी से कहते हुए सुना जा सकता है कि हमारा तलाक हो रहा है, लेकिन मैं अब भी बिजनेस पार्टनर हूं… तुम्हें मेरा बकाया क्लियर करना होगा।
पत्नी कहती है कि भिखारी तू बता तुझसे मांगा क्या है। तू अब आप लायक नहीं है। मैं तेरी शक्ल देखना नहीं चाहती। सामने आएगा तो थप्पड़ मांरूगी। पुनीत खुराना के फोन और अन्य सामान को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
मीडिया से नहीं की बात
वहीं, मीडियाकर्मियों ने जब मनिका और उसके परिवार से इस मामले पर बात करनी चाही, तो उन्होंने फौरन इनकार कर दिया। मनिका के परिवार का कहना है कि वह पुलिस के साथ संपर्क में बने हुए हैं।
फिलहाल पुलिस मनिका का बयान ले रही है। पुनीत के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच हो रही है। पुलिस ने मनिका के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह पैसों का पुराना विवाद लग रहा है।
मुझे इंसाफ चाहिए, मेरा बच्चा चला गया
पुनीत की मां ने अपने बेटे को मां ने 24 घंटे पहले अपने जवान बेटे को फांसी से लटकते देखा है। बेटे की मां से सिर्फ मां ही नही बल्कि पूरा परिवार सदमे में है। जब बेटे ने जब दरवाजा नहीं खोला तो पिता को कॉल किया, वह आए दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वो पंखे से लटका हुआ था।
मनिका की इंस्टाग्राम पोस्ट
इस बीच पुनीत की पत्नी मनिका का इंस्टाग्राम पर किया गया पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पोस्ट करीब छह दिन पहले इंस्टाग्राम पर किया गया है। इस पोस्ट में मनिका पाहवा ने लिखा है कि, मैं जीवित हूं… वह ‘टॉक्सिक माहौल और दुर्व्यवहार के बाद’ अच्छी तरह से ठीक हो रही हूं।
मनिका ने आगे लिखा कि, मैं हर दिन ‘बेहतर और उदासीन होने’ का प्रयास कर रही हूं। उच्च शक्तियां तय करेंगी कि उनके साथ ‘दुर्व्यवहार करने वालों’ के लिए क्या सबसे अच्छा है। ठीक है नारीवाद मेरे अनुकूल है, क्योंकि आदर्शवादी मूल्य मेरे मूल हैं।
नारीवाद का अर्थ है एक दूसरे को केवल सम्मान देना और पाना। गुलामों जैसा व्यवहार नहीं, किसी लड़की को अपनी बात कहने से नहीं रोकना। यहां तक कि एक घरेलू सहायिका, गार्ड, रिक्शावाला, एक छोटा बच्चा भी सम्मानजनक व्यवहार पाने का हकदार है।