पुणे। बेंगलुरु कोर्ट द्वारा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण पर FIR दर्ज करने के आदेश के बाद NCP (SP) सांसद सुप्रिया सुले का बयान सामने आया है। वित्त मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी बॉन्ड के जरिए कथित तौर पर पैसे ऐंठने का काम किया। अब सुले ने कहा कि इस मामले में सरकार से सीधे सवाल पूछे जाएंगे।
सीतारमण पर FIR ने मुझे चौंकायाः सुले
सुले ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत दर्दनाक और चौंकाने वाला है क्योंकि निर्मला एक बहुत अच्छी महिला हैं, जिनके साथ हमने बहुत करीब से काम किया है। मुझे उम्मीद है कि यह सच नहीं है। नवंबर में जब संसद शुरू होगी, तो हम सरकार से सवाल पूछेंगे।
सुप्रिया सुले ने आगे कहा मैंने निर्मला को एक बहुत मजबूत और ईमानदार महिला के रूप में देखा, जो इस देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने की कोशिश कर रही हैं और ये आरोप निराशाजनक हैं।
महाराष्ट्र चुनाव पर क्या बोलीं सुले?
सुले ने महाराष्ट्र चुनाव पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि MVA में सीट शेयरिंग पर अधिक स्पष्टता लाने के लिए बैठकें की जा रही हैं। अगले तीन-चार दिन और स्पष्टता लाएंगे। अभी मैं सीटों का दावा नहीं कर रही हूं।
सीतारमण पर बरसे प्रियांक खरगे
बता दें कि रविवार को कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने चुनावी बॉन्ड को लेकर सीतारमण की आलोचना की और उन पर बिल की ‘संरचना’ को लेकर आरोप लगाया। प्रियांक खरगे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि चुनावी बॉन्ड अवैध और असंवैधानिक हैं।